Friday , January 23 2026

फिल्म निर्माता करीम मोरानी दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार

हैदराबाद 23 सितम्बर।उच्चतम न्यायालय के जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद आखिरकार फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने दुष्कर्म मामले में आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने बताया कि  मोरानी ने हयातनगर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।आज उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।उसके खिलाफ  2014 में उभरती हुई एक अभिनेत्री ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था।दिल्ली निवासी युवती का आरोप है कि पिछले दो साल में कई बार मोरानी ने उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि अगर वह पुलिस के पास गई तो वह उसकी न्यूड तस्वीरों को सर्कुलेट कर देंगे।
मोरानी की गत पांच सितम्बर को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी थी और 22 सितम्बर को आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए थे।इसके खिलाफ उसने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया पर जब उसे वहां से भी जमानत नही मिली तो मजबूरन आत्मसमर्पण करना पड़ा।