Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता का कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार

उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता का कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार

उन्नाव 08 दिसम्बर।उत्‍तर प्रदेश में उन्‍नाव दुष्‍कर्म पीडि़ता का आज उसके पैतृक गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्‍कार कर दिया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्‍या में लोगों के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।इससे पूर्व मृतक के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग को लेकर अड़े थे जिससे अंतिम संस्‍कार रूका हुआ था।वरिष्ठ अधिकारियों ने कई बार की बातचीत के बाद परिजनों को अंतिम संस्‍कार के लिए राजी किया।

राज्‍य के श्रम और रोजगार मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य और तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की।राज्‍य सरकार ने पीडि़त परिवार को कल रात 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।लखनऊ के आयुक्‍त मुकेश मेश्राम ने कहा कि पीडि़त परिवार के सदस्‍यों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो मकान और एक सदस्‍य को नौकरी भी दी जायेगी।