Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन

(फाइल फोटो)

गुरूग्राम 10 अक्टूबर।समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तरप्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया।

श्री यादव पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका यहां के मेंदाता अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान आज लगभग आठ बजे सुबह उन्होने अन्तिम सांस ली।उनके पुत्र एवं उत्तरप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने पिता श्री यादव के निधन की सूचना दी।श्री यादव उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री भी रह चुके है।इस समय वह मैनपुरी सीट से सांसद थे।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री यादव का पार्थिव शरीर मेंदाता अस्पताल से इटावा के पैतृत गांव सैफई ले जाया जा रहा हैं,जहां कल दोपहर तीन बजे उनका अन्तिम संस्कार होगा।