Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / महिला हॉकी टीम ने तीन देशों की प्रतियोगिता जीती

महिला हॉकी टीम ने तीन देशों की प्रतियोगिता जीती

नई दिल्ली 08 दिसम्बर।भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने आस्‍ट्रेलिया में तीन देशों की प्रतियोगिता जीत ली है।

प्रतियोगिता में आज पहला मैच हारने के बावजूद भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही। भारत की टीम ने चार मैचों से सात अंक हासिल किए और गोल अंतर से यह मेजबान आस्‍ट्रेलिया से आगे रही। न्‍यूजीलैंड की टीम तीन अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रही।

आज अपने चौथे और अंतिम मैच में भारतीय टीम मेजबान आस्‍ट्रेलिया से एक-दो से हार गयी। इस मैच में भारत की तरफ से गगनदीप कौर ने मैच के 53वें मिनट में एक मात्र गोल किया।