रायपुर 16 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज बेमेतरा जिले के बेरला थाने के औचक निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक समेत चार पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।
पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी आज सुबह बेरला थाने के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। वहॉं उन्होंने पाया कि दस्तावेजों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं है एवं कैशबुक में लंबे समय से राशि अवितरित पड़ी है।उन्होंने निरीक्षण के दौरान वी.सी.एन.बी.का भी निरीक्षण किया जिसमें प्रविष्टियॉं ठीक ढंग से नहीं पायी गयी।बेरला थाने में साफ-सफाई का स्तर भी काफी निम्न पाया गया।श्री अवस्थी द्वारा थाने के कार्य का लगभग डेढ़ घंटे तक बारीकी से निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने बंदीगृह, मालखाना, महिला प्रकोष्ठ एवं थाना प्रभारी कक्ष को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान थाने में अव्यवस्थायें मिलने पर श्री अवस्थी ने अप्रसन्नता व्यक्त की। अव्यवस्थायें मिलने पर उन्होंने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिमल बैस, एसडीओपी सुश्री ममता देवांगन, थाना प्रभारी विपिन रंगारी को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India