Sunday , November 2 2025

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के बंद का रहा व्यापक असर

नई दिल्ली 21 दिसम्बर।नागरिकता संशोधन कानून और राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर के विरोध में बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल एवं उसके सहयोगी दलों के आज आहूत बंद का व्यापक असर है।

राज्‍य में कई जगहों पर रेल और सड़क यातायात में बाधा पड़ी।बंद समर्थकों ने दरभंगा, जहानाबाद, बिहारशरीफ, पावापुरी और भभुआ रेलवे स्‍टेशनों पर रेलगाडि़यां रोकी। वैशाली, शिवहर, पूर्वी चम्‍पारण, अररिया, भोजपुर, लखीसराय और कटिहार जिलों में प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर टायर जलाकर राजमार्ग को जाम कर दिया। राज्‍य के कई हिस्‍सों में एहतियात के तौर पर बाजार, दुकान, और स्‍कूलों को बंद रखा गया।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजधानी में पैदल मार्च भी निकाला गया।कई जगहों पर प्रदर्शन के दौरान लोग राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोग भैसे लेकर पहुंच गए थे।

राज्‍य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्‍या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे।