Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार से अधिक

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार से अधिक

चेन्नई 16 मई।तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में कल 434 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, इनमें 43 अन्य राज्यों से लौटे जबकि 6 मॉलदीव से आए हैं।

कोयम्बटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सेलम और नामक्कल में अब कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है क्योंकि सभी रोगी ठीक हो गए हैं।

तमिलनाडु सरकार ने अपने सभी कार्यालयों को आज से सप्‍ताह में शनिवार सहित छह दिन काम करने का आदेश जारी किया है। ग्रुप-ए के सभी अधिकारी प्रतिदिन कार्यालय आएंगे। ग्रुप-बी और सी के कर्मचारियों को दो समूहों में बांटा गया है, उन्‍हें बारी-बारी से कार्यालय आना होगा। ड्यूटी चार्ट में यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्‍येक समूह दो दिन लगातार काम करने के बाद दो दिन छुट्टी पर रहेगा। कार्यालय ना आने की स्थिति‍ में घर से काम करने के लिए कहा गया है।