Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राहुल ने उच्चतम न्यायालय से बगैर शर्त मांगी माफी

राहुल ने उच्चतम न्यायालय से बगैर शर्त मांगी माफी

नई दिल्ली 08 मई।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रफाल विमान सौदे पर अपनी टिप्‍पणी के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय का गलत ढंग से हवाला देने पर बिना शर्त माफी मांगी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने रफाल मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ टिप्‍पणी की थी।

तीन पृष्‍ठों के नये हलफनामे में कांग्रेस अध्‍यक्ष ने फिर कहा कि वे उच्‍चतम न्‍यायालय का सर्वाधिक सम्‍मान और आदर करते हैं।उन्‍होंने भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले पर कार्रवाई बंद करने का आग्रह भी किया।