Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / जल संकट से निपटने के लिए भारत को करना पड़ेगा अपने को तैयार- मोदी

जल संकट से निपटने के लिए भारत को करना पड़ेगा अपने को तैयार- मोदी

नई दिल्ली 25 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि नये भारत को जल संकट की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने को तैयार करना होगा।

श्री मोदी ने आज यहां अटल भूजल योजना का शुभारंभ करने के बाद उन्‍होंने कहा कि जल संकट का न केवल लोगों तथा परिवारों पर, बल्कि देश और उसके विकास पर भी  विपरीत असर पड़ता है। श्री मोदी ने कहा कि पानी का विषय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दिल के बहुत नजदीक था। उन्‍होंने कहा कि अटल जल योजना या जल जीवन मिशन से संबंधित दिशा निर्देश, देश के प्रत्‍येक परिवार को नल से जल की आपूर्ति की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा सरकार का उद्देश्‍य अगले पांच वर्ष में शेष 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल जल उपलब्‍ध कराना है। प्रधानमंत्री ने किसानों से अनुरोध किया कि वे ऐसी फसलें उगाएं जिनमें कम पानी की आवश्‍यकता हो। उन्‍होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे दैनिक घरेलू कार्यों में पानी जैसे अमूल्‍य प्राकृतिक संसाधन का दुरूपयोग न करें। उन्‍होंने स्‍टार्टअप्‍स से ऐसी प्रोद्योगिकी का विकास करने को कहा जिससे पानी की कम से कम खपत सुनिश्चित की जा सके।