भुवनेश्वर 27 दिसम्बर।केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस रेलगाड़ी पर ओडिशा की कला, संस्कृति और विरासत उकेरी गयी है। रेलगाड़ी पर लगाये गये विनाइल पर उच्च क्वालिटी के डिज़ायन बनाये गये हैं।इस पर ओडिशा के नृत्य की विभिन्न शैली, पुरातात्विक स्मारक, पारम्परिक पट्टचित्र और जीव-जन्तु तथा वनस्पतियों के चित्र बनाये गये हैं।पूर्वीय तटीय रेलवे और नेशनल एल्युमिनियम लिमिटेड कम्पनि–नाल्को ने इस संबंध में एक समझौता किया है।
इस अवसर पर श्री प्रधान ने ओडिया भाषा में अनारक्षित रेल टिकट का भी शुभारम्भ किया। यह टिकट राज्य के 317 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे।