Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / देश में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 11692 नए मामले 

देश में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 11692 नए मामले 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है। लगातार दो दिन तक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आज यानी 21 अप्रैल को महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 11,692 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को 12,591 और 19 अप्रैल को 10,542 केस मिले थे।
एक्टिव केस बढ़े कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के एक्टिव केस 66,170 हो गए हैं। 20 अप्रैल को सक्रिय मामलों की संख्या 65,286 थी। कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 69 हजार 684 मामले सामने आ चुके हैं। वही, इससे कुल 4 करोड़ 42 लाख 72 हजार 256 लोग रिकवर हो चुके हैं।

24 घंटे में 28 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 28 लोगों की जान भी गई है। देश में अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.15 फीसदी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.67 हो गई है।