Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में हाथी की मृत्यु पर चार वन अधिकारी निलम्बित

छत्तीसगढ़ में हाथी की मृत्यु पर चार वन अधिकारी निलम्बित

रायपुर, 14 जून।छत्तीसगढ़ सरकार ने  बलरामपुर वनमंडल  में एक मादा हाथी की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के चार अधिकारियों को निलम्बित कर दिया हैं।

राज्य शासन ने  सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत बलरामपुर वनमंडल के राजपुर रेंज के अतौरी में मादा हाथी के मृत्यु की जवाबदारी तय करते हुए वन विभाग के चार अधिकारियों राजपुर रेंज के उप वन मण्डलाधिकारी के.एस.खुटिया, वन संरक्षक परिसर रक्षक अतौरी पश्चिम भूपेन्द्र सिंह, वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी राजपुर अनिल सिंह और उप वन क्षेत्रपाल राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया है।

वनमंडलाधिकारी प्रणव मिश्रा को मादा हाथी की मृत्यु की सूचना समय पर नहीं देने और मानव हाथी द्वंद नियत्रंण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।