भोपाल 28 दिसम्बर।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों से आग्रह किया है कि वे शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति का गढ़ न बनने दें।
श्री निशंक ने आज अटल स्मृति व्याख्यान में कहा कि यह कानून समय की मांग के अनुरूप और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यकों को न्याय मिलेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस, वामदल और कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी इस कानून का विरोध कर हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं।
श्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इन दलों की करतूतों का खुलासा करेंगे और लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक बनाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India