Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव का निधन

छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव का निधन

रायपुर 22 अक्टूबर।अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय मंत्रिमंडल एवं राज्य गठन के बाद जोगी सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ आदिवासी नेता माधव सिंह ध्रुव का आज सुबह निधन हो गया।वे 67 वर्ष के थे।
श्री ध्रुव ने धमतरी जिले के अनुसूचित जनजाति सुरक्षित सीट सिहावा से चार बार प्रतिनिधित्व किया।उन्होने भाजपा से राजनीति शुरू की और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।1993 में दिग्विजय सरकार में उन्हे पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा जल संसाधन राज्यमंत्री बनाया गया।वर्ष 2000 में अलग छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जोगी मंत्रिमंडल में उन्हें आदिम जाति कल्याण विभाग का केबिनेट मंत्री बनाया गया था।
स्वं श्री ध्रुव धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक रहे।श्री ध्रुव का अन्तिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज ही उनके गृह ग्राम में कर दिया गया।