Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं

रायपुर 31 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय और खुशहाल जीवन की कामना की है।

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि नया वर्ष प्रदेश के नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली लाएगा। नया वर्ष हम सबके लिए एक नई सुबह के साथ ही हमें उमंग और उत्साह के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

उन्होने प्रदेश के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी एवं प्राकृतिक संसाधनों से बहुल राज्य है। आदिवासियों के कल्याण के लिए कई प्रयास किये गए हैं। नये साल में हम यह प्रयास करें कि उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पूर्ण मनोयोग के साथ हरसंभव प्रयास करेंगे।