Wednesday , November 13 2024
Home / MainSlide / रेलवे ने यात्री किराए में की बढ़ोत्तरी,कल से नया किराया लागू

रेलवे ने यात्री किराए में की बढ़ोत्तरी,कल से नया किराया लागू

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।रेलवे ने कल नए वर्ष एक जनवरी से एक पैसे से लेकर चार पैसे प्रति किलोमीटर किराए में बढ़ोत्तरी कर यात्रियों को नए वर्ष के पहले दिन ही करारा झटका दिया है।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पैसेंजर गाडियों में 01 पैसे प्रति किलोमीटर एवं मेल/ एक्सप्रेस गाडियों में 02 पैसे प्रति किलोमीटर एवं वातानुकूलित क्षेणी में 04 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढोत्तरी की गयी है। सीजन टिकटों के यात्री किराया में कोई भी बढोत्तरी नही की गयी है।

निर्देशों के अनुसार जो टिकट पहले से निर्धारित किराया दर अनुसार अर्थात 01 जनवरी से पहले खरीदे गये है उन टिकटो पर अन्तर की राशि नही ली जायेगी,हालांकि जो टिकट 01 जनवरी, 2020 से खरीदे जायेगें उन टिकटो में संशोधित दर से बनाये जायेंगे।