Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में अब तक 9533 नामांकन दाखिल

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में अब तक 9533 नामांकन दाखिल

रायपुर 01 जनवरी। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के आम निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 31 दिसम्बर तक कुल नौ हजार 533 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पंच के 8 हजार 008 पदों के लिए 8 हजार 282, सरपंच के 641 पदों के लिए एक हजार 017, जनपद पंचायत सदस्य के 89 पदों के लिए 221 तथा जिला पंचायत सदस्य के 14 पदों के लिए 13 नामांकन पत्र 31 दिसम्बर को प्राप्त हुए। इस तरह दूसरे दिन कुल 8752 पदों के लिए 9 हजार 533 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

पंचायत आम निर्वाचन में नामांकन जमा करने हेतु जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय में, जनपद पंचायत सदस्य के लिए जनपद पंचायत मुख्यालय में तथा सरपंच व पंच के लिए जनपद पंचायत मुख्यालय के साथ ही संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्रों में एक हजार 520 क्लस्टर बनाए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इन केन्द्रों में नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में एक लाख 60 हजार 725 वार्ड पंच, 11 हजार 664 सरपंच, दो हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य और 400 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।