रायपुर 02 जनवरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में पंचायत चुनावों की चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान पंच एवं सरपंच का समर्थित उम्मीदवार उतारने की बड़ी घोषणा की है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य हेतु कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के नामों की सर्वानुमति बनाकर घोषणा की जायेगी।जबकि ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच के लिये संबंधित ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रत्याशी तय करेंगे।
जिला पंचायत हेतु जिलों के प्रभारी मंत्री, संबंधित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर आपसी समन्वय स्थापित कर जीतने योग्य प्रत्याशियों के नाम तय करने के निर्देश जिला के प्रभारी पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों को दिये गये है।
इसी तरह जनपद पंचायत हेतु संबंधित ब्लाकों के जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर जीतने योग्य प्रभारियों के नाम संबंधित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, कांग्रेस प्रत्याशियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर तय करें।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास के निर्देश सभी जिलों और ब्लाक के प्रभारी पदाधिकारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों, सांसदों, सांसद प्रत्याशियों को दिये गये है। जिला पंचायत क्षेत्रों और जनपद क्षेत्रों में सर्वानुमति नहीं बन पाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन लेने के लिये कहा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India