रामेश्वरम 02 जनवरी।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि केंद्र सरकार की प्रमुख योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत दो से तीन करोड़ गोल्ड कार्ड जारी किए जाएंगे।
श्री चौबे ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि गोल्ड कार्ड धारक को देश के किसी भी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी।उन्होने कहा कि रामेश्वरम और नागपट्टिनम सहित राज्य में नौ नए मेडिकल कालेज स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मैलादुथुरई में एक हजार बिस्तर का एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की मंजूरी दी गई है।