लखनऊ 04 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कई भागों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिछले 36 घंटों के दौरान तेज वर्षा के कारण राज्य में 23 लोगों की मौत हो गई है।
राज्य में गंगा और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। प्रदेश के बुंदेलखंड और पश्चिमी इलाके अब बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। माताटीला डैम से पानी छोड़े जाने के बाद हमीरपुर में यमुना और बेतवा उफान पर है। पश्चिमी इलाके में भारी बारिश और उत्तराखंड से आ रहे पानी की वजह से गंगा और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिनसे बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कानपुर, उन्नाव और बदायूं जिलों में तमाम इलाके बाढ़ की मार झेल रहे हैं।
प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि गंगा का पानी उन्नाव के 17 और मेरठ के मवाना तहसील के 14 गांवों में घुस गया है जिससे 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India