Thursday , December 18 2025

प्रणब दा को समाज के सभी वर्गों द्वारा मिला सम्मान- मोदी

नई दिल्ली 31 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र के विकास में अपनी एक अमिट छाप छोडी है।

श्री मोदी ने यहां जारी शोक सन्देश में कहा कि वे एक ऐसे विद्वान और अग्रणी राजनेता थे जिन्हें समाज के सभी वर्गों द्वारा सम्मान मिला।उन्होने कहा कि अपने दशकों के राजनीतिक सफर में श्री मुखर्जी ने प्रमुख आर्थिक और रणनीतिक मंत्रालयों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे एक उत्कृष्ट सांसद होने के साथ ही बेहद मुखर और हसमुख नेता थे।

श्री मोदी ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति के रूप में श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन को आम नागरिकों के लिए पूरी तरह खोल दिया था।