Tuesday , September 16 2025

समाचार देते समय मीडिया को सनसनी से चाहिए बचना – नायडू

नई दिल्ली 24 सितम्बर।उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि समाचार देते समय मीडिया को सनसनी से बचना चाहिए और अपनी विश्‍वसनीयता कायम रखनी चाहिए।

श्री नायडू ने आज यहां 14 वें शैलीकार प्रभाकर सम्‍मान पुरस्‍कार प्रदान करते हुए कहा कि पत्रकारिता में विश्‍वसनीयता सबसे महत्‍वपूर्ण तत्‍व है।उन्‍होंने कहा कि लोगों की संवेदनशीलता को उभारना चिन्‍ता का विषय है और इस समस्‍या से बचने के लिए आत्‍म नियमन सबसे सही रास्‍ता है।

श्री नायडू ने जोर देकर कहा कि वह मीडिया पर किसी तरह के सेंसरशिप की वकालत नहीं कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वह यह बात मीडिया की पहुंच और प्रभाव को देखते हुए कह रहे हैं।उप राष्‍ट्रपति ने समाचार पत्रों और चैनलों से विकासात्‍मक पत्रकारिता पर ध्‍यान केन्द्रित करने को कहा जिससे आम आदमी को प्रभावित करने वाले सामाजिक और आर्थिक मुददे सामने आ सकें।