Pakistan में गैस लीक से एक परिवार के चार बच्चों की मौत ,तो वहीं दो महिलाओं को भी आई चोटें..
क्वेटा के किल्ली बडेजाई इलाके में गैस रिसाव होने के बाद विस्फोट से एक मिट्टी की दीवार वाला घर ढह गया। इसके चलते एक परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई तो वहीं दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं।
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में पिछले एक सप्ताह में गैस रिसाव की घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को क्वेटा के किल्ली बडेजाई इलाके में गैस रिसाव के कारण विस्फोट के बाद एक मिट्टी की दीवार वाले घर के ढह जाने से एक परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि बच्चे सो रहे थे जब गैस कमरे में भर गई और विस्फोट होने से घर की दीवारें ढह गईं।