Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान में अल्प संख्यक सुरक्षित नहीं – भाजपा

पाकिस्तान में अल्प संख्यक सुरक्षित नहीं – भाजपा

नई दिल्ली 04 जनवरी।भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्‍तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यक सुरक्षित नहीं है।

पार्टी प्रवक्‍ता मीनाक्षी लेखी ने आज यहां कहा कि पाकिस्‍तान में धार्मिक स्‍थलों और अल्‍पसंख्‍यकों पर लगातार हिंसा हो रही है।उन्होने कहा कि सिक्‍ख मजहब की सबसे पवित्र गुरूद्वारा है। जहां पर बाबा नानक का जन्‍म‍स्‍थान है उसके साथ अगर बर्बरता का व्‍यवहार हो सकता है तो आप सोचिए आए दिन वहां पर जनता के साथ क्‍या व्‍यवहार होता होगा और ये व्‍यवहार केवल सिक्‍खों के साथ नहीं हो रहा बल्‍कि सिक्‍खों, हिन्‍दुओं, इसाईयों, ज्‍यूरास्‍ट्रेशन जितने भी लोग जिनकों पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों के लिए कोई जगह नहीं है। यहीं कारण है कि लगातार उनकी संख्‍या घटती जा रही है।

श्रीमती लेखी ने कहा कि पाकिस्‍तान सरकार को सिखों के जीवन, उनकी गरिमा और मानवाधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि गुरुद्वारे पर हमले के बाद, इस कानून का विरोध करने वालों को इसका महत्‍व समझते हुए विरोध बंद कर देना चाहिए।