Sunday , December 29 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को मिल रही हैं मोदी मंत्रिमंडल में जगह

छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को मिल रही हैं मोदी मंत्रिमंडल में जगह

रायपुर 09 जून।ग्यारह में 10 सीटे भाजपा की झोली में डालने वाले छत्तीसगढ़ से केवल बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को ही फिलहाल जगह मिल रही हैं।

    श्री साहू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की औपचारिक सूचना मिल गई है।वह पहली बार सांसद निर्वाचित हुए है।राज्य में निर्वाचित हुए बृजमोहन अग्रवाल समेत कई कद्दावर नेताओं के बीच श्री साहू को मंत्रिमंडल में मिली जगह के पीछे साहू समाज को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

   वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री साहू का जन्म मुंगेली जिले के डिडौरी गांव में हुआ था। उनकी शैक्षणिक योग्यता एम.काम है।उन्होने ग्राम पंचायत के पंच के पद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थई।उन्हे पार्टी ने पहली बार 2013 में मुंगेली विधानसभा सीट से टिकट दिया और वह निर्वाचित हुए।उन्हे बाद में तत्कालीन रमन सरकार में संसदीय सचिव भी बनाया गया।

   श्री साहू को 2018 में फिर मुंगेली सीट से टिकट मिला पर वह पराजित हो गए।उन्हे 2023 के विधानसभा चुनावों में टिकट नही मिल पाया।पार्टी ने उन्हे इस बार बिलासपुर संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारा,जहां उन्होने कांग्रेस के उम्मीदवार देवेन्द्र यादव को शिकस्त देकर जीत अर्जित की।