
रायपुर 25 जुलाई।प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की रायपुर की विशेष अदालत ने कथित कोयला वसूली मामले में ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद आईएएस रानू साहू को न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया।
ईडी ने श्रीमती साहू को तीन दिन पूर्व राजधानी स्थित उनका शासकीय आवास से तीन दिन पूर्व लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और उन्हे ईडी की विशेष अदालत में पेश किया था।अदालत ने ईडी ने श्रीमती साहू के रिमांड की मांग की थी।अदालत ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष की वकालों की दलीलों के बाद उन्हे तीन दिन के लिए ईडी को रिमांड पर दे दिया था।
रिमांड की तीन दिन की अवधि पूरी होने पर ईडी ने आज फिर उन्हे विशेष अदालत में पेश किया,जहां ईडी ने उन्हे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया।इसका बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने विरोध किया दोने पक्षों की दलीलो को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने उन्हे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया।मामले की अगली सुनवाई 04 अगस्त को होंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India