तेहरान 06 जनवरी।ईरान ने 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू किसी भी प्रतिबंध को अब नही मानने का ऐलान किया है।उसने कहा है कि अब वह इससे जुड़ी सीमाओं का पालन नहीं करेगा।
ईरान 2015 के परमाणु समझौते के तहत अपनी संवेदनशील परमाणु गतिविधियों को सीमित करने और कड़े आर्थिक प्रतिबंध हटाने के बदले अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षकों को जांच की अुनमति देने पर राजी हुआ था।
इस घोषणा के बाद यहां ईरानी मंत्रिमंडल की बैठक हुई। ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में अमरीका द्वारा मारे जाने के मुद्दे पर वहां बड़े पैमाने पर तनाव है। मंगलवार को होने वाले अंतिम संस्कार से पहले सुलेमानी को एक वीर-योद्धा के तौर पर सम्मान देने के लिए कल ईरान में लाखों लोग बाहर इकट्टा हुए।
यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़ारिफ को परमाणु समझौते पर चर्चा और सुलेमानी की हत्या से उत्पन्न संकट दूर करने पर बातचीत के लिए ब्रसेल्स आने का निमंत्रण दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India