Sunday , December 14 2025

दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 08 फरवरी को

नई दिल्ली 06 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने बहुप्रतीक्षित दिल्‍ली विधानसभा चुनावों की आज घोषणा कर दी।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने संवाददाता सम्‍मेलन में आज इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 70 सीटों वाली दिल्‍ली विधानसभा के लिए 08 फरवरी को वोट डाले जाएगें। मतगणना 11 फरवरी को होगी। 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी और 21 जनवरी तक नामांकन भरे जाएंगे।

उन्होने बताया कि चुनाव सम्पन्‍न कराने के लिए लगभग 90 हजार अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। पर्याप्‍त संख्‍या में दिल्‍ली पुलिस, सीएपीएफ के जवान और होमगार्डस तैनात किए जाएंगे। दिल्‍ली के लिए आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू होगी।

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्‍त होगा।