Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / पाकिस्तान की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद

पाकिस्तान की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद

जम्मू 15 मई।जम्मू कश्मीर के साम्बा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आज पाकिस्तान की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया।

बी.एस.एफ. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए साम्बा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रात डेढ़ बजे अकारण गोलीबारी शुरू की और भारतीय चौकी को निशाना बनाया।इस गोलीबारी में मंगुचक और अग्रिम सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ का जवान कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई।

बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी पर जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला लगभग तीन घंटों तक जारी रहा।गौरतलब है सांबा और कठुआ क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचनाओं के चलते क्षेत्र में गत दो दिनों से बीएसएफ हाई अलर्ट पर है और इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तानी बलों ने घुसपैठ करवाने की गरज से ही यह गोलाबारी की हो।