Thursday , September 18 2025

विश्वास मत हासिल करने में असफल कुमार स्वामी ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरू 23 जुलाई।कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री कुमार स्वामी द्वारा पेश विश्वास मत गिरने के साथ ही राज्य में काफी समय से सत्ता को लेकर चल रही उठापटक पर विराम लग गया।

विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के सम्बोधन के बाद विश्वास मत का समर्थन करने करने वाले विधायको तथा इसका विरोध करने वालों विधायकों की गणना करवाई।विश्वास मत के समर्थन में 99 तथा इसके विरोध में 105 विधायको के होने का साथ ही उन्होने विश्वास मत गिरने का ऐलान किया।

विश्वास मत हासिल करने में असफल होने के बाद मुख्यमंत्री श्री स्वामी सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल वजुभाई वाला के पास जाकर अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया।राज्यपाल ने भी तुरंत इस्तीफा स्वीकारते हुए कुमारी स्वामी को अगली सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया जिसे कुमार स्वामी ने स्वीकार कर लिया।

कुमारस्वामी सरकार के इस्तीफा देने के बाद राज्य में एक बार फिर भाजपा सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है।