Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ईरान ने अमरीका और सहयोगी देशों के दो वायु सेना ठिकानों पर किया हमला

ईरान ने अमरीका और सहयोगी देशों के दो वायु सेना ठिकानों पर किया हमला

वाशिंगटन/तेहरान 08 जनवरी।इराक स्थित अमरीका और सहयोगी देशों के दो वायु सेना ठिकानों पर आज तड़के एक दर्जन से अधिक रॉकेट गिराये गये।इन हमलों में हुए नुकसान के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

अमरीकी रक्षा विभाग की प्रवक्‍ता स्‍टेफनी ग्रीशम ने कहा कि इर्बिल और अल-असद में कम से कम दो स्थानों पर हमले हुए हैं।उनका कार्यालय स्थिति पर गहरी नजर बनाये हुए है और राष्‍ट्रीय सुरक्षा दल से सलाह मशविरा कर रहा है।पिछले सप्ताह इरानी जनरल कासिम सुलेमानी और अन्‍य लोगों के बगदाद में अमरीकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इराक में ईरान समर्थक गुटो ने कहा था कि अमरीकी हमले का जवाब दिया जायेगा।

ईरान के रिवोल्‍यूशनरी गार्ड ने कहा कि यह हमला जनरल सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए किया गया।