
रायपुर 08 जनवरी।छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर0के0विज ने आज यहां सड़क दुर्घटना में कमी लाए जाने हेतु किए गये उपायों की समीक्षा की।
श्री विज ने समीक्षा बैठक में सड़क सुरक्षा सप्ताह की तैयारियों, नवीन ग्रे/ब्लैक स्पॉट संबंधी संख्यात्मक/तथ्यात्मक जानकारी, सुधारात्मक उपायों, ड्राईविंग लायसेंस निलंबन, थर्ड पार्टी इंश्युरेंस, ओवर लोडिंग,स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर, जनजागरूकता अभियान, गुड सेमेरिटन, व्यावसायिक/आद्यौगिक क्षेत्रों में वाहन चालकों का स्वास्थ्य /नेत्र परीक्षण, एक्सीडेंट डाटा रिकार्डिंग, सड़क सुरक्षा सामग्रियों का प्रबंध एवं उपयोग, राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद तथा जिला सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा लिये गये निर्णय के क्रियान्वयन आदि विषयों के विस्तृत समीक्षा की गई।
उन्होंने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 11 व 12 जनवरी को राज्य के विभिन्न जिलों में वाकाथान एवं सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं की दुपहिया रैली, औद्यौगिक क्षेत्र एवं टोल प्लाजा में बस, ट्रक व टैक्सी ड्राईवरों की स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण, सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वंयसेवी संस्थानो एवं नागरिकों का सम्मान, 13 जनवरी व 14 जनवरी को आयोजित करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश राज्य के समस्त जिलो के यातायात प्रभारियों दिए।
बैठक में उपस्थित सहायक पुलिस महानिरीक्षक(यातायात) संजय शर्मा ने बताया कि विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रारंभिक आकड़ों के आधार पर अवगत कराया कि वर्ष 2019 में राज्य में घटित कुल 13772 सड़क दुर्घटनाओं में 4959 व्यक्त्यिों की मृत्यु एवं कुल 13369 व्यक्ति घायल हुए हैं। वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 की स्थिति में जिला धमतरी, दुर्ग, कबीरधाम, मुंगेली, जॉजगीर, सरगुजा, कॉकेर, कोण्डागांव, में दुर्घटना मृत्यु में कमी आई है। शेष अन्य जिलों में सड़क दुर्घटना मृत्युदर में वृद्धि हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India