Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक

रायपुर 09 जनवरी।छत्तीसगढ़ में 11 से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा।इस दौरान लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

इसके तहत जिलों में वाकाथान तथा सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओ की दुपहिया रैली, औद्योगिक क्षेत्र तथा टोल प्लाजा में बस, ट्रक व टैक्सी ड्राइवरों के स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण और सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा नागरिकों का सम्मान भी किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस यातायात, परिवहन विभाग तथा अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा द्वारा 11 जनवरी को सुबह 7 बजे पैदल मार्च तथा 9 बजे बाईक रैली और दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें सुबह 7 बजे तेलीबांधा मरीन ड्राईव से घड़ी चौक तक पैदल जागरूकता मार्च और 9 बजे से महिलाओं की हेलमेट दोपहिया रैली मरीन ड्राईव से खजाना चौक तक वापस मरीन ड्राईव तक निकाली जाएगी। इसी तरह 11 जनवरी को ही दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक राजधानी रायपुर शहर के 8 विभिन्न चौक-चौराहे केनाल रोड बस स्टैण्ड, एसआरपी चौक, खजाना चौक, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, कालीबाड़ी चौक, महासमुंद बेरियर तथा फाफाडीह चौक में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों के अनुपालन के संबंध में सचेत किया जाएगा।