Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / नेता प्रतिपक्ष ने कोरबा जिले में कांजी हाऊस में मवेशियों की मौत का लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने कोरबा जिले में कांजी हाऊस में मवेशियों की मौत का लगाया आरोप

रायपुर 10 जनवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरबा जिले के नुनेरा (पाली विखं) के कांजी हाऊस में 59 मवेशियों की मौत को बेहद गंभीर बताते हुए इसकी जांच की मांग की है।

श्री कौशिक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह बेहद शर्मनाक स्थिति है कि नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी के सरकारी ढोल के शोर में मूक प्राणी अब भूख-प्यास से ही नहीं, अपितु विषाक्त भोजन और अमानवीय यातनाओं के कारण भी मौत के मुंह में जा रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड के मौसम में एक कांजी हाऊस में क्षमता से अधिक गाय-बैलों को रखा जाना और उनके चारे-पानी का पर्याप्त इंतजाम नहीं करना जिम्मेदार लोगों की भूमिका पर सवाल खड़ा कर रहा है।

उन्होने कहा कि इससे भी अधिक गंभीर बात तो यह है कि भूख-प्यास से तड़पती इन गायों को न केवल डंडों से पीटा गया, बल्कि उनकी गर्दन मरोड़ने तक की बात सामने आई है। नुनेरा पंचायत के कार्यकारी सरपंच बलभद्र सिंह तंवर ने स्वीकार किया कि इन गायों की मौत यातना और विषाक्त भोजन देने से हुई है।