Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोरोनाः केंद्र ने 15 राज्यों में तैनात किए उच्च-स्तरीय केंद्रीय दल

कोरोनाः केंद्र ने 15 राज्यों में तैनात किए उच्च-स्तरीय केंद्रीय दल

नई दिल्ली 09 जून।केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के अत्‍यधिक संक्रमण वाले 15 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के उच्‍च-स्‍तरीय केंद्रीय दल तैनात किए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अऩुसार ये दल देश में कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्‍यों और केंद्रशासित  प्रदेशों की सरकारों को तकनीकी सहायता उपलब्‍ध कराएंगे।मेघालय, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्‍थान, असम, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्‍तराखंड, मध्‍यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्‍ली, बिहार, उत्‍तर प्रदेश और ओडिसा में ये केंद्रीय दल तैनात किए गए हैं।

प्रत्येक केंद्रीय दल में तीन सदस्‍य हैं, जिनमें सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ, महामारी विशेषज्ञ और एक वरिष्‍ठ संयुक्‍त सचिव स्‍तर का नोडल अधिकारी शामिल हैं।