 रायपुर 12 अक्टूबर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने आरोप लगाया है कि मरवाही सीट से उन्हे उप चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भूपेश सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।
रायपुर 12 अक्टूबर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने आरोप लगाया है कि मरवाही सीट से उन्हे उप चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भूपेश सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा मेरा और मेरी पत्नी का जाति प्रमाणपत्र अब तक निरस्त नहीं हुआ,ये भी सरकार की साजिश है। सरकार नामांकन के आखिरी समय का इंतजार कर रही है, ताकि उस समय हमारे सामने कोई रास्ता नही बचे।इसके चलते उन्होने उच्चतम न्यायालय में रिट याचिका दायर की हैं।
उन्होने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था उन्हे अटूट विश्वास है हर बार की तरह इस बार भी मुझे न्याय मिलेगा। कांग्रेस सरकार चाहे जितने भी हथकंडे अपना ले, असली नकली का फैसला नकली अदालत में नहीं बल्कि मरवाही की जनता की असली अदालत में होगा। अमित जोगी आदिवासी था, आदिवासी है, आदिवासी रहेगा और मरवाही से ही चुनाव लड़ेगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					