नई दिल्ली 11 जनवरी।सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना पूरी तरह मुस्तैद है और आने वाले वर्षों की सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।
जनरल नरवणे ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ तथा मिलिट्री अफेयर्स विभाग की स्थापना एकीकरण की दिशा में बड़े कदम हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस कदम की सफलता के प्रति आश्वस्त है।
सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह मुस्तैद है और आने वाले वर्षों की सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सैनिकों को सर्वोत्तम सुविधाएं मिलेंगी और उनकी सभी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि भारतीय सेना उत्तरी सीमा पर सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व के कहने के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर भारत का हिस्सा बन सकता है।उन्होंने कहा कि समूचे जम्मू-कश्मीर को भारत के हिस्से के रूप में संसदीय प्रस्ताव के रूप में स्वीकार किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India