प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को टोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-जापान संबंध प्राचीन सभ्यतागत संबंधों से ऊर्जा लेते हुए फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि टोक्यो और दिल्ली पर पारंपरिक ध्यान से आगे बढ़कर राज्य-प्रिफेक्चर जुड़ाव को एक नई गति दी जाए।
पीएम बोले- व्यापार, नवाचार, उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं
भारत-जापान संबंधों में ठोस प्रगति के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे
उन्होंने आगे लिखा- ”व्यापार, नवाचार, उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। स्टार्टअप, तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्र भी लाभकारी हो सकते हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर बातचीत के विवरण साझा करते हुए कहा- ”भारत-जापान संबंधों में ठोस प्रगति के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ”
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-जापान संबंध प्राचीन सभ्यतागत संबंधों से ऊर्जा लेते हुए फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि टोक्यो और दिल्ली पर पारंपरिक ध्यान से आगे बढ़कर राज्य-प्रिफेक्चर जुड़ाव को एक नई गति दी जाए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India