Wednesday , October 15 2025

सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग होगी अनिवार्य-पासवान

नई दिल्ली 14 जनवरी।खाद्य और उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अब अनिवार्य होगी।

श्री पासवान ने कहा कि सरकार अनिवार्य हॉलमार्किंग के बारे में कल अधिसूचना जारी करेगी। उन्‍होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद आभूषण निर्माताओं को अगले साल 15 जनवरी 2021 तक इस आदेश का पालन करने का समय दिया जायेगा।

     उन्होने कहा कि..एक साल का समय हम लोग उसमें देंगे। इस बीच में जितने भी ज्‍वलैर्स हैं उनको छूट दिया जाएगा कि जो पुराना सिस्‍टर है उसको आउट कर दें। इससे जो है जो धोखाधड़ी है और खास करके जो गरीब लोग ठगे जाते थे वो क्रप्‍शन बंद हो जाएगा..।