भुवनेश्वर 16 जनवरी।ओडिशा में कटक में आज सुबह एक रेल दुर्घटना में 20 यात्री घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह सात बजे कटक के पास नरगुंडी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टकरा जाने के कारण पटरी से उतर गई। गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घने कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण हुई दुर्घटना में ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये।
रेलवे के बचाव और चिकित्सा दल, दमकल विभाग के कर्मचारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने दुर्घटना के बारे में और घायल यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0674-1072 और 0671-1072 जारी किए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India