Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में आज से प्री-पेड मोबाइल सेवाएं बहाल

जम्मू-कश्मीर में आज से प्री-पेड मोबाइल सेवाएं बहाल

जम्मू 18 जनवरी।जम्‍मू-कश्‍मीर में आज से प्री-पेड मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। घाटी के दो जिलों में टू-जी सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं।

सरकार के प्रवक्‍ता रोहित कंसल ने बताया कि समूचे प्रदेश में सभी स्‍थानीय लोगों के लिए प्री-पेड मोबाइल फोन पर वॉइस और एसएमएस सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं।इन सिम कार्ड पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए सेवा प्रदाताओं को ग्राहकों के पहचान-पत्रों की पुष्टि करनी होगी।

इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा गया है कि वे जम्‍मू क्षेत्र के सभी दस जिलों और उत्‍तरी कश्‍मीर में कुपवाड़ा तथा बांदीपोरा जिलों में फिक्‍सड लाइन पर इंटरनेट सेवाएं दें।