Thursday , September 4 2025
Home / MainSlide / दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया में दो दिन शेष

दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया में दो दिन शेष

नई दिल्ली 19 जनवरी।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नामांकन भरने के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक विभिन्‍न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 152 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे हैं।इनकी जांच 22 तारीख को होगी। इस महीने की 24 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बाद, कल कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने अब तक 57 उम्‍मीदवार घोषित किए हैं, जबकि सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। दिल्‍ली में लगभग एक करोड़ 47 लाख मतदाता हैं जो अगले महीने की 8 तारीख को इन उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भविष्‍य का फैसला करेंगे। मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी।

पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 67 और भाजपा ने तीन सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।