Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पी.वी. सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत पहुंचे सेमी फाइनल में

पी.वी. सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत पहुंचे सेमी फाइनल में

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 29 मार्च।पी.वी.सिंधू, किदाम्‍बी श्रीकांत और पी. कश्‍यप इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

आज यहां हुए क्‍वार्टर फाइनल मुकाबलों में पी.वी. सिंधू ने डेनमार्क की मिया ब्‍लिकफेल्‍ट को मात दी।पुरूष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्‍त श्रीकांत ने बी. साई प्रणीत को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में और कश्‍यप ने चीनी ताइपे के वैंग जू वेई को लगातार सेट में हराया।

डबल्‍स में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।