Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / उच्च न्यायालय ने झीरम मामले में राज्य सरकार के आवेदन पर सुनवाई की पूरी

उच्च न्यायालय ने झीरम मामले में राज्य सरकार के आवेदन पर सुनवाई की पूरी

बिलासपुर 20 जनवरी।बिलासपुर उच्च न्यायालय ने आज बस्तर जिले के चर्चित झीरम घाटी नक्सल घटना मामले में राज्य सरकार की फिर से सुनवाई करने तथा कुछ और गवाहों के बयान दर्ज करने के आवेदन पर सुनवाई पूरी कर ली।

मुख्य न्यायाधीश रामचंद्र मेनन एवं न्यायमूर्ति पी.पी.साहू की डबल पीठ में राज्य सरकार के इस मामले में कुछ गवाहों की गवाही लेने और फिर से सुनवाई शुरू करने के आवेदन पर आज सुनवाई हुई। पीठ ने मामले में सुनवाई पूरी कर ली,लेकिन निर्णय सुरक्षित कर लिया है।

राज्य शासन ने इस मामले को पूर्व में आवेदन न्यायमूर्ति कोशी की अदालत में लगाया गया था,जिसे पीठ ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था।इसके बाद राज्य सरकार ने डबल पीठ के समक्ष अपील की थी।

ज्ञातव्य हैं कि बस्तर जिले की झीरम घाटी में 2013 में नक्सलियों के हमले में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ समेत 30 कांग्रेसियों एवं सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेन्सी(एनआईए)ने की और बिलासपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है।