Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / 13 मई का राशिफल: कन्या और वृश्चिक राशि वाले कर सकते हैं नए काम की शुरुआत

13 मई का राशिफल: कन्या और वृश्चिक राशि वाले कर सकते हैं नए काम की शुरुआत

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए घूमने फिरने के लिए रहेगा। आज आप मौज मस्ती करते दिखेंगे। आपकी माता जी को आपकी चिंता हो सकती है। आप किसी की परवाह किए बिना जीवन का आनंद लेंगे। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था,तो उस धन के डूबने की संभावना अधिक है। बिजनेस की योजना बना रहे लोग किसी को पार्टनर बना सकते हैं, तभी उनका बिजनेस बेहतर चलेगा। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो आपको किसी आप खर्चा में थोड़ी कटौती करें और अपने निवेश को बेहतर बनाएं।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आपके भाई या बहन का किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोग कोई भी निवेश बहुत ही सोच समझकर करें। अन्यथा कोई धोखा मिल सकता है। आप अपने माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आप लंबे समय से रुके हुए काम पर ध्यान देंगे। आपकी योजनाएं पहले से बेहतर रहेंगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना पड़ सकता है। किसी की कही सुनी बातों में आकर जीवनसाथी से कुछ गलत बोल सकते हैं। इस कारण लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है और रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscpe)
आज का दिन आपका बिजनेस की योजनाओं को गति देने के लिए रहेगा। यदि आप इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करेंगे तो आपके कई काम रुक सकते हैं। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी कामों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी में तरक्की करने वाले लोग अपनी मेहनत बंद न करें, अन्यथा लाभ नहीं मिलेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आप वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। जीवनसाथी आपके काम में आपका पूरा साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपको महिला मित्रों से कोई लाभ मिलता दिख रहा है। आपको अपने काम में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। वरिष्ठ सदस्यों की बातों का पूरा मान रखें और उन्हें कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि उनका मन परेशान हो। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो वह उसके लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको अपनी संतान के करियर की चिंता सता सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने साथियों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने आसपास रह रहे शत्रुओं की कोई परवाह नहीं करेंगे। यदि आप कहीं किराए पर रहते हैं, तो अपने किसी नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं। यदि आप किसी काम को भाग्य के भरोसे करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। जो जातक सरकारी कार्यों से जुड़े हैं उन्हें कोई अच्छा लाभ मिलेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़े, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें। किसी प्रॉपर्टी संबंधी मामले में धोखा मिलने से आप परेशान रहेंगे। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। दोस्तों के साथ कुछ समय आप किसी पार्टी को करने में व्यतीत करेंगे। आपके भाई व बहन आपसे किसी ज़रूरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं, जिसमे आप उन्हे सही सलाह दें। किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपके लिए अच्छा रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहें और उन्हें कोई गुप्त जानकारी ना दें। परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आपको किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के प्रति समर्पित रहेंगे। आपको अपने शारीरिक कष्ट को नजर अंदाज नहीं करना है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज राजनीति में कार्यरत लोगों को संभल कर चलना होगा। आपके विरोधी आपके काम पर असर डाल सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। अपनी योजनाओं को सोच विचार कर बनाएं। आपका कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें। यदि आप किसी नए वाहन के खरीदारी के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आप उसे ले सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको पारिवारिक संबंधों में दरार आ सकती है, इसलिए ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आप कोई गुप्त जानकारी ना दें। आपके जीवनसाथी आपकी समस्याओं को सुलझाने में आपकी मदद करेंगे। बिजनेस में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। यदि आप किसी को धन उधार देंगे, तो आप पूरी लिखा पढ़ी करके दें। मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च बढ़ाने वाला रहेगा। आपके खर्चे तो बढ़ेंगे, लेकिन आपकी आय सीमित रहेगी। आप अपनी आय को बढ़ाने पर पूरा पर ध्यान लगाएं। आप बाहरी व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें और पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं आपके लिए सिर दर्द बनेगी। आपको उनसे दूर रहने की कोशिश करनी होगी। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों को समय से पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में ना बोलें। आप किसी धार्मिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं। परिवार के सदस्यों को खरी खोटी सुनने को मिलेगी। आप कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव न करें, नहीं तो इसका असर आपकी योजनाओं पर पड़ेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए अपने अधिकारियों से माफी मांगनी पड़ सकती है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।