दावोस/नई दिल्ली 21 जनवरी।विश्व आर्थिक मंच का 50वां सम्मेलन आज स्विट्ज़रलैण्ड के दावोस में शुरू हो रहा है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करेंगे। इस वार्षिक आयोजन में विश्व के प्रमुख नेता और एक सौ से अधिक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे।
विश्व आर्थिक फोरम के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वैब ने कल रात अपने स्वागत संदेश में कहा कि इस मंच से विश्व के युवा नेतृत्व सहित कई प्रमुख हस्तियों का संगठन सृजित करना बेहद महत्वपूर्ण है।
इस वर्ष सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य पारिस्थितिकीय तंत्र, अर्थव्यवस्था, उद्योग, प्रौद्योगिकी, भू-राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में सार्वजनिक निजी भागीदारी और सहयोग बढ़ाना है।