Wednesday , September 17 2025

चुनावी बॉंड की सातवें चरण की बिक्री आज से शुरू

नई दिल्ली 01 जनवरी।चुनावी बॉंड की सातवें चरण की बिक्री आज से शुरू हो गई है। यह इस महीने की 10 तारीख तक चलेगी।

भारतीय स्‍टेट बैंक को चुनावी बॉंड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है। बैंक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिए यह काम करेगा। ये शाखाएं नई दिल्‍ली, गांधीनगर, पटना, चंडीगढ़, बंगलुरू, भोपाल, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चेन्‍नई, कोलकाता, गुवाहाटी में हैं।

कंपनियों और नागरिकों ने पिछले वर्ष नवंबर में छठे चरण के दौरान एक हजार 57 करोड़ रूपए के चुनावी बॉंड खरीदे थे।

राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बॉन्‍ड पिछले साल जनवरी में लाया गया था। मार्च 2018 में चुनावी बॉन्‍ड के पहले बैच की बिक्री हुई थी।इस योजना के प्रावधानों के अनुसार केवल वे पंजीकृत राजनीतिक दल चंदे के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं जिन्‍होंने लोकसभा या विधानसभा के पिछले चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत वोट हासिल किया हो। बॉन्‍ड की अवधि 15 दिन की होती है।