Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / ट्रंप के खिलाफ संसद के ऊपरी सदन सीनेट में महाभियोग की कार्यवाही शुरू

ट्रंप के खिलाफ संसद के ऊपरी सदन सीनेट में महाभियोग की कार्यवाही शुरू

वाशिंगटन 21 जनवरी।अमरीका की संसद के ऊपरी सदन सीनेट में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग की कार्यवाही आज शुरू होगी।

अमरीका के इतिहास में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की यह तीसरी घटना है। डेमोक्रेट पार्टी ट्रंप को हटाना चाहती है जबकि रिपब्लिकन सदस्य ट्रंप को बरी करने के पक्ष में हैं।

अमरीका में दस महीने बाद राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। आज स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजे चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्टस् की अध्यक्षता में सीनेट के एक सौ सदस्य महाभियोग की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

महाभियोग के दो आर्टिकल को निचले सदन हाऊस ऑफ रिप्रेज़ेन्टेटिव में पिछले महीने पारित कर दिया था जहां डेमोक्रेट का बहुमत है।