Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 17 फरवरी।केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सी.बी.आई.) ने कथित 11 हजार चार सौ करोड़ रूपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नीरव मोदी और उसके साझेदार मेहुल चौकसी अभियुक्‍त हैं।

सी.बी.आई.ने बैंक के पूर्व उप-प्रबंधक गोकुल नाथ शेट्टी, बैंक के सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खरात और नीरव मोदी ग्रुप ऑफ फर्म्‍स के अधिकृत हस्‍ताक्षरी हेमंत भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों को आज मुंबई में सी.बी.आई. की विशेष अदालत में पेश किया गया जिसने उन्‍हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सी.बी.आई. ने आज पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई की ब्रेडी हाउस फोर्ट शाखा में तलाशी ली जिसके बारे में कहा जाता है कि कथित घोटाला इसी शाखा से किया गया।

इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने आज नीरव मोदी मामले में देशभर में 21 और स्‍थानों की तलाशी ली। अब तक पांच हजार छह सौ 74 करोड़ रुपये के हीरे-जवाहरात जब्‍त किए जा चुके हैं।