Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / संशोधित नागरिकता अधिनियम नही होगा वापस – शाह

संशोधित नागरिकता अधिनियम नही होगा वापस – शाह

लखनऊ 21 जनवरी।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हो रहे विरोध से घबराएगी नहीं और इसे वापस नहीं लेगी।

श्री शाह ने पार्टी के देशव्‍यापी अभियान के तहत आज यहां आयोजित रैली को संबोधित करते हुए  विपक्ष पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया।उन्होने कहा कि..70 साल से पीडि़त लोगों को नरेन्‍द्र मोदी जी ने उनके जीवन का नया अध्‍याय शुरू करने का मौका दिया है। लखनऊ की भूमि से डंके की चोट पर कहने आया हूं, जिसको विरोध करना है, वो कर दे। सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल वापस नहीं होने वाला..।

उन्होने कहा कि यह अधिनियम किसी व्‍यक्ति की नागरिकता छीनने से संबंधित नहीं है। गृहमंत्री ने अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मायावती और ममता बनर्जी को इस अधिनियम पर खुली बहस करने की चुनौती दी है।

पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम पर व्‍यापक संपर्क कार्यक्रम के तहत वाराणसी और गोरखपुर के बाद यह तीसरी बड़ी रैली थी।